प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- प्रतापगढ़। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था ने बिजली विभाग के टावर के किनारे की मिट्टी निकाल दी है। इससे टावर गिरने का खतरा पैदा हो गया है। कार्पोरेशन के अफसरों ने कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर चेतावनी दी है कि टावर गिरा तो उसकी भरपाई कार्यदायी संस्था से कराते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए मिट्टी खोदाई का काम चल रहा है। प्रतापगढ़ में बाघराय थानाक्षेत्र से गुजरी वाराणसी फतेहपुर विद्युत लाइन का टावर इसी निर्माण क्षेत्र में पड़ रहा है। टावर संख्या 640 और 667 के किनारे से मिट्टी खोदकर निकाल ली गई है। इससे लाइन पर खतरा पैदा हो गया है। यदि कोई क्षति या जानमाल का नुकसान हुआ तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी। इससे बचने के लिए तत्काल टावर के आसपास मिट्ट...