बहराइच, नवम्बर 29 -- बहराइच। देहात कोतवाली धरसंवा में स्थित एक मोबाइल फोन टावर कंपनी पर तैनात आपरेटर विनय कुमार तिवारी ने बख्शीपुरा निवासी दिलदार हुसैन जो कि जनरेटर किराए पर उठाते है, से छह अप्रैल को दो हजार रूपये ले गया था। कुछ दिन बाद जनरेटर के किराए व जनरेटर के बारे में पूछा तो आपरेटर ने बताया कि बीस दिन का चालीस हजार किराया आया है। जो उसने आन लाइन खाते में भेज है। इसी गुरूवार को विनय मिला तो उससे जनरेटर व बाकी किराया मांगा। तो आपरेटर को धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...