सीवान, नवम्बर 30 -- रघुनाथुपर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टारी बाजार में गुरुवार 27 नवंबर को कृष्णा ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना पर आभूषण दुकानदार गुस्से में है। इधर, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उद्भेदन तो कर दिया, लेकिन मुख्य अपराधी पकड़े नहीं गए। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट दुकानदार एवं स्थानीय व्यवसायियों ने इस घटना की सही तरीके से तहकीकात करने और अपनी इस बात को पुलिस तक पहुंचाने के लिए नेवारी में सड़क जाम कर दी। शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब दुकानदारों का गुस्सा देखने को मिला। टारी बाजार की सभी व्यवसाई ने अपनी दुकान बंद कर रघुनाथुपर-सिसवन मुख्य सड़क पर नेवारी मोड़ के समीप टायर जला कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे मोड़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। आवागमन करीब 3 घंटे तक बाधित रहा। व्यवसायियों का कहना था कि अपराधियों से बरामद ...