जैसलमेर, नवम्बर 8 -- राजस्थान के जैसलमेर से भारतीय वायु सेना के नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल के निशाना चूकने के चलते विस्फोट की खबर सामने आई है। मिसाइल टारगेट से भटक गई और गांव की तरफ आ गई। इसके चलते निर्धारित प्वाइंट से करीब 500 मीटर पहले गिरी और गांव में अचानक हुए विस्फोट से दहशत फैल गई। अब तक की जानकारी में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार शाम 4 बजे की है। यहां के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में मिसाइल का पिछला हिस्सा डला मिला है। पुलिस और सेना को जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंचे और पिकअप गाड़ी में लादकर मिसाइल के मलवे को उठवाकर फायरिंग रेंज में भिजवाया गया। बाकी के हिस्सों की तलाश की जा रही है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु सेना का यह अभ्यास जैसलमेर के लाठी क्षेत्र स्थित पोकरण...