दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा। टारगेट कोचिंग इंस्टीट्यूट सैदनगर में टीचर्स डे के साथ इस कोचिंग का द्वितीय स्थापना दिवस भी मनाया गया। स्वागत गान सोनाक्षी और नंदनी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इंजिनियस स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार, प्रिंसिपल रंधीर कुमार और एसआरवी के प्राध्यापक अरविंद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा बायोलॉजी के सुमित, मैथ के धनंजय, फिजिक्स के मनीष व संगम व एसएसटी के दिवाकर मौजूद थे। उत्सव व रहमान सर के साथ कई बच्चों को सम्मानित किया गया। मौके पर टारगेट हेड रानी, निशांत व टारगेट की डायरेक्टर डॉ. श्वेता झा ने विचर रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जीएस झा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...