बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- गुलावठी। बुलंदशहर मार्ग पर ग्राम आसिफाबाद चन्द्रपुरा कट के पास बस का चालक व परिचालक द्वारा टायर बदलते तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने बस में टक्कर मार दी, जिससे चालक, परिचालक सहित कई घायल हो गये। पीडि़त ने कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कागारौल जिला आगरा निवासी अंशुमन सिंह पुत्र गोपाल सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में दुर्घटना प्रभारी के पद पर ताज डिपो आगरा में तैनात है। डिपो की एक बस आगरा से चलकर देहरादून जा रही थी, बस का टायर पंचर हो जाने के कारण ग्राम आसिफाबाद चन्दपुरा कट के पास बस का चालक संतोष कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी ज्योति तिराहा आगरा रोड जनपद मैनपुरी बस को एक साइड खड़ा करके बस का टायर बदल रहा था। तभी एक कैंटर चालक ने तेज गति एव लापरवाही से चलाते हुए बस में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही चालक संतो...