चतरा, अप्रैल 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर 12 माइल के पास शनिवार की देर शाम एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप वाहन में मुर्गी का चारा यानि चोकर लोड था। दुर्घटना के बाद चोकर की बोरियां सड़क किनारे बिखर गईं। बताया गया कि बरही से मुर्गी का चारा लेकर चतरा आ रहे थे। इसी दौरान वाहन का पिछला टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। वाहन में एक ड्राईवर और खलासी था। दोनों को हल्की-फल्की चोटे आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...