उन्नाव, मई 16 -- पुरवा। पूर्वांचल स्थित सुल्तानपुर एक्सप्रेस पर बुधवार रात लोडर का टायर फटने से पीछे से दूसरे लोडर के टक्कर मारने से पलटने से चालक की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मोतीखेड़ा गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय अवधेश लोडर चलाता था। वह लोडर में फल लेकर 14 मई रात सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर आ रहा था। जहां रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस सुल्तानपुर में उसके लोडर का टायर पंचर हो गया। वह टायर बदल ही रहा था कि पीछे से आ रहे एक लोडर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गाड़ी पलट गई और अवधेश घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजन शव लेकर सीध...