बांदा, सितम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता टायर फटने से अनियंत्रित हुई मिनी बस सड़क किनारे खंती के दलदल में जा घुसी। गनीमत रही कि बस में सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं। सभी बाल-बाल बच गए। बांदा से सवारी भरकर मिनी बस पपरेंदा से पैलानी की ओर जा रही थी। शाम चार बजे कालेश्वर मंदिर के अगो पहुंची ही थी कि राजकुमार बाजपेई के निजी बोर के सामने अचानक बस का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित हुई बस खंती में जा घुसी। गनीमत रही कि खंती में दलदल होने के चलते कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई। बस में करीब 30 लोग सवार रहे। सभी बाल-बाल बच गए। 73 वर्षीय सरवरी के दाहिने पैर में चोट लग जाने से खून बहने लगा। महबरा गांव निवासी 35 वर्षीय रूबीना को भी मामूली चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...