हापुड़, अगस्त 25 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बछलौता अोवर ब्रिज पर मछलियों का वेस्टेज लेकर गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रही पिकअप गाड़ी का अचानक टायर फटने से पलट गई। इसी बीच वहां से गुजर रहा बाइक सवार पिकअप गाड़ी से टकराकर घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफ कर दिया। वहीं हादसे के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गई थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह को मछलियों का वेस्टेज लेकर गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रही एक पिकअप गाड़ी जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बछलौता अोवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया और वह पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक बाइक पिकअप गाड़ी से ...