प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाने के हंडौर विद्युत उपकेंद्र के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर शुक्रवार को दोपहर में कार का आगे का टायर फट गया। जिससे बेकाबू कार पेड़ से टकराकर पलट गई। जौनपुर से लखनऊ जा रहे कार चालक जौनपुर के लदधरपुर थाना सुजानगंज निवासी 65 वर्षीय राजेश मिश्रा, 58 वर्षीय केएन मिश्रा के साथ प्रतापगढ़ के बसीरपुर थाना दिलीपपुर निवासी 25 वर्षीय कुश पांडेय जख्मी हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से तीनों लोगों का स्थानीय क्लीनिक पर इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...