रायबरेली, दिसम्बर 29 -- महराजगंज। क्षेत्र के महराजगंज इन्हौना मार्ग पर मुर्गी दाना लदी पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक व कलीनर बाल-बाल बच गए। दुर्घटना होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। समाचार लिखे जाने तक पिकअप चालक क्रेन या जेसीबी की तलाश कर रहा था। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने चालक व कलीनर को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...