लखनऊ, मई 30 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद के भतोइया अंडरपास के पास टायर फटने से नमक लदा पिकअप पलट गया। हादसे में पिकअप ड्राइवर घायल हो गया। हरदोई के संडीला निवासी विश्वनाथ शुक्रवार को पिकअप पर नमक की बोरी लादकर संडीला जा रहे थे। दोपहर दो बजे वह रहीमाबाद के भतोइया अंडरपास के पास पहुंचे ही थे तभी पिकअप का पिछला टायर फट गया। टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। विश्वनाथ पिकअप के केबिन में ही फंद गया। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से विश्वनाथ को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां विश्वनाथ की हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...