प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- अंतू,(प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो का टायर फटने से वह हाईवे किनारे गड्ढे में पलट गई। इसमें सात श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को सीएचसी संडवा चंद्रिका में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बलरामपुर उतरौला के हरिकिशन गंज, निवासी गोपाल भाई मौर्य, प्रसाद भाई मौर्य, श्यामराज मौर्य, सतराम मौर्य गुजरात गांधीनगर में व्यवसाय करते हैं। सभी गुजरात के गांधी नगर निवासी राकेश भाई, रगघू भाई, श्याम राज के साथ अपनी स्कॉर्पियो से मंगलवार शाम गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे। बुधवार दोपहर सभी लोग स्कॉर्पियो से बलरामपुर उतरौला जा रहे थे। स्कॉर्पियो प्रहलाद भाई मौर्य चला रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे अंतू थाना क्षेत्र के सरूआवां गांव के...