नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में बिसरख गोलचक्कर के पास मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिसरख गोलचक्कर के समीप एक तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर एक नाले को कूदकर दूसरी तरफ सर्विस रोड पर जाकर पलट गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला। इसके बाद गाड़ी को सीधा किया गया। बताया जा रहा है कि चालक गाड़ी लेकर वहां से चला गया। पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...