कन्नौज, सितम्बर 14 -- तालग्राम, संवाददाता। आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस पर तारकोल खाली करके लौट रहे टैंकर का टायर फटने से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक और परिचालक ने किसी तरह कंटेनर से कूंदकर अपनी जान बताई। घटना की सूचना पर पहुंचें एक्सप्रेस वे कर्मियों और दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिला मथुरा थाना बलदेव के अवैरनी निवासी चालक सत्यवीर सिंह पुत्र धनीराम पटना से टैंकर में भरे तारकोल को खाली करके मथुरा जा रहे थे। साथ में थाना बलदेव के दरौरा निवासी रंजीत पुत्र लाल सिंह सवार था। शनिवार की शाम जब उनका टैंकर एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 162 के करीब पहुंचा। तभी टैंकर का अचानक पिछला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते टैंकर आग की लपटों से गिर गया। चालक और हेल्पर ने किसी तरह ...