दुमका, अप्रैल 21 -- काठीकुंड। उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मोहाल है, वहीं गर्मी के कारण कोयला लदी हाइवा में आग लगने से हाइवा सहित हजारों की लगत का कोयला जल कर राख हो गया। यह घटना सोमवार दोपहर दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर चांदनी चौक के पास तब हुई जब हाइवा नंबर जेएच04 एक्स 2530 अमरापारा से कोयला लेकर दुमका जा रहा था कि अचानक पीछे टायर जोर से आवाज किया और देखते ही देखते आग पकड़ लिया सभी टायरों में आग की पलट होने से काफी समय तक धू धू कर जलता रहा। हाइवा चालक तबरेज आलम ने बताया कि उक्त हाइवा आम्रापारा निवासी आशुतोष भगत का है।प्रत्येक दिन की तरह वह सोमवार को भी कोयला लेकर दुमका की ओर जा रहा था,उन्होंने बताया कि जिस टायर के फटने से आग लगी है उस नए टायर को महज दो दिन पहले ही गाड़ी में लगाया गया है लेकिन वही टायर कैसे फट गया इसका पता नहीं।चालक ने तत्...