बदायूं, मई 27 -- थाना क्षेत्र में डहरपुर-म्याऊं रोड स्थित धिलौर के पास टायर फटने से कार पलटने से पहले बाइक से टकरा गई। हादसे में कार सवार नौ और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा के रहने वाले कार चालक सुमित पुत्र राम सिंह, गांव के ही धर्मवीर 21 वर्ष पुत्र रामभजन, अनिल पुत्र रक्षपाल, अपने परिवार के ही संतोष, सुनीता व शोभा 11 वर्ष पुत्री रामवीर निवासी हथनीभूड़, राजकुमार और बरेली के आंवला कोतवाली के गांव पैगा की रहने वाली फूलवती पत्नी बेनीराम के साथ रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का टायर फट गया और उनके साथ के ही लोगों की बाइक को चपेट में लेने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में बाइक पर सवार राज...