कन्नौज, अप्रैल 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट जाने से अनियंत्रित हुई गाड़ी पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया गया। लखनऊ के गौरवबिहार चिनहट निवासी गौरव श्रीवास्तव पुत्र त्रिलोकी श्रीवास्तव परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। जब वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 156 पर पहुंचे, तभी उनकी कार का टायर अचानक फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। हादसे में कार सवार रेखा पत्नी गौरव, गोंडा निवासी नंदलाल गुप्ता पुत्र विश्वनाथ, चेतन गुप्ता पत्नी नंदलाल गुप्ता, मणि गुप्ता पुत्र नंदलाल गुप्ता घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह एंबुलेंस और आरजीब...