हापुड़, अक्टूबर 2 -- दिल्ली की ओर से अमरोहा शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस का हाफिजपुर थाना क्षेत्र में सोना पेट्रोल पंप के पास टायर फट गया। जिस कारण अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलट गई। गनीमत रही कि किसी के गंभीर चोट नहीं आई। दूसरे एंबुलेंस की मदद से एंबुलेंस सवार अमरोहा के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को एक एंबुलेंस में कुछ लोग शव लेकर अमरोहा जा रहे थे। जैसे ही एंबुलेंस हाफिजपुर थाना क्षेत्र में सोना पेट्रोल पंप के पास टायर फट गया। जिस कारण अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलट गई। इससे एंबुलेंस में सवारों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। दूसरी एंबुलेंस मंगवाकर सभी लोग रवाना हो गए। थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि हादसे में किसी के चोट नहीं आई है। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी...