गंगापार, फरवरी 26 -- टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे दुकान में घुस गई। जिससे मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं तीन दुकानों के शटर टूटने के साथ ही लाखों का समान बर्बाद हो गया। घटना में चालक सहित कार सवार चार लोग घायल हो गए। गोरखपुर के रहने वाले धीरज जायसवाल महाशिवरात्रि पर संगम स्नान के लिए कार से निकले थे, जैसे ही वह फूलपुर के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत बाबूगंज बाजार में पहुंचे ही थे कि उनके कार का टायर फट गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार कार दुकान में घुस गई। इस दौरान माकान की दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ तीन दुकानों के शटर टूट गए। जिसमें दुकानदार जीत लाल पटेल, सुमित मौर्य व पवन केशरी का लाखों का नुकसान हो गया। घटना की सूचना पर इफको चौकी इंचार्ज नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्त...