अमरोहा, जुलाई 5 -- टायर फटने पर निजी स्कूल वैन पलट गई। हादसे के वक्त चालक वैन में था। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने वैन को सीधा कराया। घटना शुक्रवार दोपहर शहर में चौपला के पास की बताई जा रही है। एक स्कूल वैन बच्चों को घर छोड़ने के बाद वापस स्कूल लौट रही थी। इसी दौरान टायर के नीचे अचानक नुकीला पत्थर आने से वैन का टायर फट गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वैन में बच्चे सवार नहीं थे। हादसे में वैन चालक घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...