बागपत, अप्रैल 25 -- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल के पास इको कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। शामली जिले के कांधला कस्बे से गुरुवार की सुबह एक इको गाड़ी आठ लोगों को लेकर बड़ौत के लिए रवाना हुई। चालक सद्दाम गाड़ी को चल रहा था। बताया कि दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर जिवाना टोल पार करने के बाद अचानक गाड़ी का टायर फट गया। जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में सवार सलमान, सद्दाम, समर्याब, मुस्तफा, रिजवान निवासीगन गढ़ी दुल्ला, कसगिर, जुल्फ़ान, आजम निवासी मलकपुर घायल हो गए। आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों ने पुलिस और एंबुलेसं स को सूचना दी। सूचना पर पहुंची 108 एं...