बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- टायर फटने के बाद गड्ढे में पलटी कार, 4 लोग घायल हरनौत ,निज संवाददाता। बेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली एनएच 20 पर डेंटल कॉलेज के समीप मंगलवार को एक कार का अचानक टायर फट गया। चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। घायल नवादा जिले के मिर्जापुर निवासी ने बताया कि उज्जवल किशोर राय वह अपनी मां का इलाज करवाने के लिए पटना जा रहे थे, तभी अचानक कार का टायर ब्लास्ट हो गया। हादसे में उनके साथ उनकी मां सरोज बाला देवी, पत्नी सुमन कुमारी और पुत्री निशु कुमारी घायल हो गईं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...