उन्नाव, मई 5 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर पिलखना रसीदपुर गांव के पास टायर फटने से कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई। कार चालक रोहित पुत्र विनोद निवाशी नेहरू नगर पटना ने कार से कूदकर जान बचाई। वहीं मौके पर ही कार जलकर राख हो गई है। आधा घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। आग लगने से एक्सप्रेसवे की एक पट्टी पर आधा घंटे तक वाहनों की रफ्तार थमी रही। रोहित ने बताया कि वह चंडीगढ़ से पटना जा रहे थे। यूपीडा सुरक्षा अधिकारी आर के चंदेल ने बताया कि कार पूरी तरह जल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...