कौशाम्बी, मई 3 -- सैनी कोतवाली के कमासिन गांव के सामने हाइवे पर कानपुर से प्रयागराज जा रही पिकअप का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित पिकअप पलट गई। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज के कोरांव निवासी अभिषेक (27) पिकअप चालक है। शनिवार को वह कोरांव के कारोबारी शाहिद पुत्र मानिकचंद्र के साथ पालीथीन खरीदने के लिए कानपुर गया था। शाम को दोनों पिकअप से पालीथीन लेकर वापस आ रहे थे। कमासिन गांव के सामने हाइवे पर अचानक पिकअप का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित पिकअप हाइवे किनारे पलट गई। हादसे में अभिषेक व शाहिद दोनों घायल हो गए हैं। दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...