मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित भामा साह द्वार के पास एक टायर दुकान का शटर तोड़कर 22 हजार नकद समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना 14 अगस्त की अहले सुबह करीब चार बजे की है। इस संबंध में पताही हरि गांव निवासी पीड़ित दुकानदार कुंदन कुमार ने एफआईआर के लिए सदर थाने में आवेदन दिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस जांच में शटरकटवा गिरोह की संलिप्तता का शक है। आवेदन में पुलिस को बताया है कि 14 अगस्त को सुबह करीब नौ बजे दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर तोड़ा हुआ है। अंदर जाने पर देखा कि कैश काउंटर का लॉक टूटा है और उसमे रखे 22 हजार रुपये गायब हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि सात चोर शटर तोड़...