भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर स्थित गांधी आश्रम गली में शनिवार को शार्ट सर्किट से टायर गोदाम में आग लग गई। शाम करीब चाढ़े चार बजे हुई अगलगी की घटना में करीब ढाई लाख का नुकशान हो गया। दुकानदारों की माने तो आग की चपेट में आकर सिर्फ ट्यूब ही जला। आग की चपेट में यदि टायर आता तो और बड़ा नुकशान हो सकता था। टायर गोदाम के मालिक उपेंद्र पाठक उर्फ गोल्टी ने बताया कि गांधी आश्रम गली में ट्यूब-टायर का गोदाम मबाए हैं। शाम को शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। गोदाम से आग का लौ उठता देख अंदर के लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस बीच इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मामला संज्ञान में आते ही दमकल विभाग के लोग स्थल पर पहुंच गए थे। ऐसे में लोग स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जल रहे ट्यूब को बाहर निकालना शुरू कर...