मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- मोहल्ला बालाजी पुरम निवासी अंकुर की जीटी रोड पर कोतवाली के समीप टायरों की दुकान है। मंगलवार को दुकान के उपर वैल्डिंग का काम चल रहा था। वैल्डिंग करते समय उठी चिंगारी से नीचे टॉयरों की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर आग ने भयंकर आग का रूप ले लिया। आग लगने के दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने कडी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। बताया कि आग से हजारों का सामान जला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...