गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। मौसम बदलने के साथ ही ओपीडी में टायफाइड एवं वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। शनिवार को स्थानीय सीएचसी पर नए व पुराने मरीजों की संख्या करीब चार सौ पहुंच गयी। करीब सौ से अधिक लोगों का पैथोलॉजी जांच हुआ जिसमें सर्वाधिक टायफाइड एवं वायरल बुखार से पीड़ित मिले। अक्तूबर के पहले में लगातार हुई बारिश के बाद धूप के साथ मौसम में बदलाव हुआ है। सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर जीपी गुप्ता ने बताया कि मौसम बदलते ही ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगने लगी है। मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक आ रही है। उनमें टायफायड व वारयल बुखार, खांसी के साथ ही त्वचा रोग की समस्या से पीड़ित अधिक मरीज मिले है। चिकित्सक डॉ. आशुतोष चौहान ने बताया कि मौसम बदलने के कारण कामन कोल्ड के साथ ही टायफायड बुखार के मरीजों की ...