रांची, अगस्त 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। टाना भगत इंडोर स्टेडियम में पवित्र आत्मा सम्मेलन का समापन गुरुवार की देर शाम हुआ। इसमें पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड से हजारों लोग शामिल हुए। झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन व इंडिया सेव्ड मिशन की ओर से आयोजन हुआ। बेंगलुरु से आए अपोस्टल प्रेजिम पीटर ने कहा, त्याग और समर्पण से ही हम परमेश्वर के आशीष को प्राप्त कर सकते हैं। मुंबई से आए जोसेफ राज आलम और पंजाब से आए पास्टर सामी हंस और उनकी टीम ने मसीही गीतों की प्रस्तुति दी। मौके पर पास्टर आशीष टोप्पो, पास्टर अनंत जीवन टोप्पो, पास्टर साइमन कुजूर, ब्रदर सुनिल मिंज, पास्टर आलोक कच्छप सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...