मिर्जापुर, जून 28 -- लहगंपुर (मिर्जापुर)। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत टांडा फाल में डूबे भदोही जिले के गोपीगंज मिश्रानी निवासी युवक की तलाश दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा l शुक्रवार को भदोही जिले के 11 युवक सैलानी पिकनिक मनाने के लिए टाडा फाल आए थे l भोजन करने के बाद टाडा फाल में हाथ धोते समय पैर फिसलने से 28 वर्षीय अजय कुमार बिंद पुत्र भगेलु राम बिंद पानी में गिर गया l थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह गोताखोरों के सहयोग से अजय की तलाश में जुटे हुए हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...