टिहरी, नवम्बर 4 -- श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन ने सरकार से टिहरी बांध की झील परिक्षेत्र में बोटिंग के अलावा लैंड और अन्य पर्यटन गतिविधियां संचालित करने की मांग की है। कहा कि महज बोटिंग से ही यहां पर्यटकों को आकर्षित नहीं किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें तमाम आधुनिक सुविधाएं भी देनी होंगी। उन्होंने कहा कि टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने सरकारी 4 बोट के टेंडर जारी कर स्थानीय लोगों के हक-हकूक पर प्रहार किया है, जिसका वह विरोध करते हैं। शनिवार को कोटी कालोनी में पत्रकार वार्ता करते यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष लखवीर चौहान ने कहा कि टिहरी झील की कोटी कालोनी में कैरिंग कैपेसिटी पूरी हो गई है। वर्तमान में यहां 110 बोट, 3 पैरासेलिंग, एक क्रूज, 4 फ्लाइ बोर्ड सहित फ्लोटिंग हट्स चल रही हैं। अब टाडा ने ...