गढ़वा, सितम्बर 1 -- धुरकी। झामुमो नेता धीरेंद्र कुमार यादव ने प्रखंड सहायक फैयाज खान को प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम आवेदन दिया। उन्होंने प्रखंड के टाटीदिरी पंचायत के लिए अविलंब पंचायत सेवक की मांग की है। उन्होंने कहा कि टटीदिरी पंचायत क्षेत्र की जनता मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहे हैं। पंचायत सेवक नहीं रहने से काम नहीं हो रहा है। उससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मालूम हो कि उक्त पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी के मामले में कुछ महीने पहले पंचायत सेवक को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद से वहां पंचायत सेवक नहीं है। उसका असर पंचायत के कामकाज पर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...