हजारीबाग, मई 17 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया स्टेट बैंक के सामने बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक और सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद पिकअप फरार हो गया।स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को मां सती आरोग्य अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज किया गया। लोगों ने बताया कि दोनों युवक विष्णुगढ़ से आ रहे थे और अपने घर बड़ासी,भैरोटांड जा रहे थे। इसी क्रम में एसबीआई के पास पिकअप से जा टकराए। जिससे बाइक चालक राहुल राम और सवार राजकुमार राम घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...