हजारीबाग, जुलाई 1 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया एसबीआईं शाखा के पास सोमवार शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार होलंग निवासी खीरोधर महतो पिता टहल महतो टाटीझरिया से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इस दौरान एसबीआई टाटीझरिया शाखा के पास सामने की दिशा से अज्ञात कार उसे टक्कर मार कर फरार हो गया। दुर्घटना में घायल युवक बेहोश हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। उसके हाथ और चेहरे पर चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...