हजारीबाग, अप्रैल 20 -- दारू प्रतिनिधि। टाटीझरिया के छोटा डहरभंगा में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मूर्ति का हुआ नगर भ्रमण, मांडू के पूर्व विधायक ने यज्ञ में शामिल होकर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। प्रखंड के छोटा डहरभंगा में आयोजित पंचदिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ के चौथे दिन रविवार शाम में मूर्ति का नगर भ्रमण कराया गया। श्रद्धालु यज्ञ वेदी की परिक्रमा कर परिवार व क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मंत्रों की गूंज और वृंदावन से पहुंचे अनुराग कृष्ण जी महाराज की कथा का रसपान कर आसपास के ग्रामीण भक्ति सागर में गोता लगा रहे हैं। उनकी टीम के द्वारा झांकी की प्रस्तुति श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर रही है। रविवार शाम उत्साह और धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शिव परिवार की मूर्ति का गांव और आसपास के गांवों में नगर भ...