हजारीबाग, फरवरी 4 -- दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बडा डहरभंगा में पुआल रखे मचान में मंगलवार को आग लग गई। आगजनी की घटना में किसान बैजनाथ यादव का हजारों रुपए का पुआल जलकर राख हो गया है। आग की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन मचान में रखा पुआल जलकर राख हो गया। मचान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि मचान के ऊपर से बिजली विभाग का तार गुजरा हुआ था। शॉर्ट सर्किट होने से मचान में आगजनी की घटना हुई है। जब लोगों ने देखा कि पुआल से आग निकल रही है तब हो-हल्ला के बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन पुआल जलकर राख हो गया। पीडित किसान बैजनाथ यादव ने बताया कि अब उन्हें सालभर के लिए मवेशियों की चारा की चिंता सता...