हजारीबाग, अप्रैल 25 -- दारू प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय और पंचायत भवनों में गुरुवार को पंचायती राज दिवस मनाया गया। प्रखंड सभागार में प्रमुख संतोष मंडल की अध्यक्षता में स्वस्थ रहने और रखने का शपथ लिया गया। वहीं भराजो पंचायत भवन में मुखिया स्वास्तिका कुमारी, टाटीझरिया पंचायत भवन में सुरेश यादव, डहरभंगा में रेखा देवी, खैरा में कुमारी माधुरी, झरपो में शिबू प्रसाद सोनी, डुमर में ममता कुमारी, धरमपुर में कांति देवी और बेडम में सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में पंचायत को साफ एवं स्वच्छ रखने का शपथ और विकास कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बिहार में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लाइव देखा। मौके पर बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, उपेंद्र पांडेय, कैलाशपति सिंह, मिथिलेश वर्मा, कौलेश्वर कुमार, रवी...