हजारीबाग, मार्च 19 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता झारखंड सरकार के उद्योग,श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने आम लोगों से रोजगार शुरू करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि छोटे-छोटे उद्योग करने के इच्छुक लोगों को वित्तीय सहायता मिलेगी। झारखंड सरकार की योजना है कि युवा मुख्य धारा में आए और स्वरोजगार को अपनाए। झारखंड के लोग मेहनती हैं और मेहनत के बल पर अपना भाग्य बदल सकते हैं। वह मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय पीएमएफएमई महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने हजारीबाग आए थे। मौके पर उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने कहा ग्रामीण स्तर पर कई स्वयं सहायता समूहों ने अच्छे काम के बदौलत अपनी एक पहचान बनाई है। सरकार छोटे-छोटे लघु उद्योगों को बढ़ावा दे रही है,जहां कुटीर उद्योगों को लघु उद्योग में परिवर्तित कर पैकेजिंग औ...