संभल, जून 2 -- दिल्ली बदायूं स्टेट हाईवे पर बहजोई-इस्लामनगर के बीच सोमवार को टाटा 407 और पिकअप वाहन आपस में भिड़ गए। इससे टाटा 407 में सवार राजपाल पुत्र मोहनलाल निवासी गांव बंजरिया थाना बिसौली जिला बदायूं घायल हो गया। आनन फानन एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घायल के मुताबिक वह पूर्वाह्न 11 बजे करीब अपना टाटा 407 लेकर बहजोई से बिसौली जा रहा था। जैसे ही वह इस्लामनगर रोड पर डीआर फैक्ट्री के पास पहुंचा तो इस्लामनगर की ओर से आ रहे पिकअप वाहन ने सामने से टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...