जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- टाटा स्टील यूआईएसएल ने क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई), विशाखापत्तनम चैप्टर की ओर से आयोजित 25वें चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में सफलता हासिल की। कंपनी की तीन टीमें वॉटर एंड वेस्टवॉटर सर्विसेज की आइला, टाउन ओएंडएम की रोशन और पावर सर्विसेज एंड यूटिलिटी बिलिंग की रंकनी ने कन्वेंशन में तीन गोल्ड मेडल जीते। साथ ही, टीम रोशन ने मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता भी जीतकर अपनी क्षमता साबित की। 25-26 सितंबर 2025 को दो दिवसीय कन्वेंशन का विषय आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स था। कार्यक्रम में प्रमुख संगठनों के प्रतिभागियों ने प्रोसेस में सुधार और क्वालिटी उत्कृष्टता के लिए नए आइडिया, मॉडल और समाधान प्रस्तुत किए। कुल 148 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। टाटा स्टील यूआईएसएल ने इनोवेशन, सुरक्षा, उ...