जमशेदपुर, फरवरी 1 -- टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से लागू अर्ली सेपरेशन स्कीम (ईएसएस) का लाभ लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो गई। सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 के नाम से लागू इस अर्ली सेपरेशन स्कीम का लाभ एक हजार से अधिक कर्मचारियों ने लिया है। सूत्रों ने बताया कि ट्यूब्स डिवीजन को छोड़कर टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट से 300 कर्मचारियों ने ईएसएस का लाभ लिया है। जबकि टाटा स्टील की एसोसिएट कंपनियों मसलन माइंस, कोलियरी, तार कंपनी, टिनप्लेट डिवीजन समेत करीब 900 कर्मचारियों ने स्कीम का लाभ लिया है। बताया जा रहा है कि सभी को मिलाकर 1200 से अधिक कर्मचारियों ने इस स्कीम का लाभ लिया। इस स्कीम के लिए तय लक्ष्य पूरा हो जाने के कारण लाभ लेने की तिथि को नहीं बढ़ाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...