जमशेदपुर, फरवरी 14 -- जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील ने अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों की स्टडी लीव (अध्ययन अवकाश) के लिए नई नीति जारी की है। तीन दिन पहले मॉडीफाइड स्टडी लीव का नोटिस टाटा स्टील के इंट्रानेट पर जारी किया। नोटिस में उन संस्थानों के नाम के साथ पाठ्यक्रम की सूची दी गई है, जिसमें चयन होने पर अधिकारियों या कर्मचारियों को अध्ययन के लिए अवकाश दिया जाएगा। मॉडीफाइड पॉलिसी में कहा गया है कि अधिकारियों तथा गैर-अधिकारियों को अवकाश का अनुमोदन शासी समितियों द्वारा किया जाएगा। टाटा स्टील में स्टडी लीव के लिए पहले इस तरह की पॉलिसी नहीं थी। बताया गया कि पहले कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी संस्थान से किसी भी कोर्स में एडमिशन करना चाहता था तो वे अपने विभागीय अधिकारियों के पास स्टडी लीव के लिए आवेदन करता था। यह अधिकारियों पर निर्भर करता थ...