जमशेदपुर, जुलाई 1 -- टाटा स्टील प्रबंधन ने आईएल-3 स्तर के कई अधिकारियों का तबादला किया है और कुछ की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। इस संबंध में सोमवार को कंपनी के इंट्रानेट पोर्टल पर सर्कुलर जारी किया गया। सर्कुलर के अनुसार, सेंट्रल सेफ्टी के हेड सुनील कुमार को जमशेदपुर प्लांट के सेफ्टी एंड हेल्थ हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पूनम शुक्ला को सेंट्रल सेफ्टी हेड बनाया गया है। दीप नारायण कोनेर को सेफ्टी प्रॉफिट सेंटर का हेड नियुक्त किया गया है। पूर्व में नीलांचल स्टील लिमिटेड में तीन वर्षों के लिए भेजे गए उमेश कुमार मित्तल, अनिमेश कुमार उपाध्याय और गोविंद काबरा के डेपुटेशन को दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। रॉ-मटेरियल रिसर्च ग्रुप के चीफ असीम कुमार मुखर्जी एक जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद आयरन मेकिंग रिसर...