जमशेदपुर, फरवरी 19 -- टाटा स्टील में चीफ स्तर समेत कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है। इसके मुताबिक चीफ लीगल काउंसिल रॉ-मेटेरियल विकास मित्तल के पदनाम को बदलकर चीफ लीगल काउंसिल आईडीटी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रिंसिपल लीगल काउंसिल कुमार आकर्षण, सीनियर लीगल काउंसिल तनमय चक्रवर्ती, लीगल काउंसिल उमंग अग्रवाल, लीगल काउंसिल सब्यसाची पांडा उनके अधीनस्थ होंगे। वहीं, टाटा स्टील के हेड कॉमर्शियल मेकेनिकल सप्लाइ कांट्रैक्ट संग्राम केसरी पांडा को चीफ कॉमर्शियल मैनुफैक्चरिंग के पद पर नियुक्त किया गया है। इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट विभाग के दो अधिकारियों का पदनाम भी बदला गया है, जिसमें चीफ इंजीनियरिंग सिविल व लॉजिस्टिक अतिंदा कुमार भट्टाचार्जी का पदनाम ब...