जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- टाटा स्टील के ट्यूब्स डिवीजन में स्पेशल सेपरेशन स्कीम लागू होने के बाद अब कंपनी में अगले माह सुनहरे भविष्य की योजना के रूप में ईएसएस को लाया जाएगा। इसके साथ जॉब फॉर जॉब स्कीम भी लागू होगी। हालांकि, नियुक्ति टाटा स्टील में नहीं, बल्कि टाटा स्टील टेक्निकल लिमिटेड में की जाएगी। बताया जा रहा है कि सिक्यूरिटी, फायर बिग्रेड और कार्पोरेट सर्विसेस विभाग के कर्मचारी इस स्कीम के अधिक दायरे में रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, ट्यूब्स डिवीजन में लागू स्कीम से यह योजना अलग होगी। ट्यूब्स डिवीजन में मैनपावर को 150 से 200 तक लाने का लक्ष्य है, जबकि वर्तमान संख्या करीब चार सौ तीन है। इसी तरह टाटा स्टील के इन विभागों में भी तय मैनपावर से अधिक कर्मचारी हैं। सिक्यूरिटी विभाग में वर्तमान में करीब 250 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि कॉमन वेज स्ट्र...