जमशेदपुर, मार्च 20 -- टाटा ग्रुप की कंपनियां इन दिनों फंड जुटाने में लगी हैं। इस क्रम में मंगलवार को टाटा स्टील ने ऐलान किया कि वह नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 2700 करोड़ रुपये जुटाएगी। स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि कंपनी बोर्ड ने रकम जुटाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मुंबई में कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनडीसी) के जरिए रकम जुटाने को मंजूरी दी गई। कमेटी ऑफ डायरेक्टर्स टाटा स्टील लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित एक कमेटी है, जो कंपनी की दिशा तय करती है।27 मार्च से शुरू होगा अलॉटमेंट टाटा स्टील की तरफ से जारी डिबेंचर्स की अलॉटमेंट 27 मार्च से शुरू हो जाएगी और इनकी मैच्योरिटी 3 साल यानी 26 मार्च 2027 तक होगी। कंपनी ने कहा ...