धनबाद, नवम्बर 8 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि टाटा स्टील फाउंडेशन जामाडोबा यूनिट ने टाटा स्टील के सिजुआ 6 नंबर सामुदायिक केंद्र में अपने रिश्ता प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को मंथन यात्रा आयोजित की। इसमें क्षेत्र के 110 युवाओं ने हिस्सा लिया। यात्रा का उद्देश्य युवा परिवर्तनकर्ताओं को सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने और अपने समुदायों में सार्थक योगदान देने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आलोक विश्वकर्मा (सिविल सर्जन, धनबाद) ने की। उनके साथ संजीव ठाकुर (हेड, सिजुआ कोलियरी, टाटा स्टील), डॉ. श्रीनाथ (एमओआईसी, बाघमारा), रविश सिन्हा (आईडीएसपी ऑफिसर, धनबाद), रोहित मींज (मैनेजर, रिश्ता प्रोजेक्ट, टाटा स्टील फाउंडेशन), और टाटा स्टील फाउंडेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कुणाल कुमार, अनीता कुमारी, का...