जमशेदपुर, जून 20 -- टाटा स्टील के आरएंडडी एंड एसएस की ज्वाइंट डिपार्टमेंटल काउंसिल (जेडीसी) का उद्घाटन गुरुवार को आरएंडडी भवन में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने किया। चौधरी ने कहा कि जेडीसी की स्थापना में उपाध्यक्ष सुबोध पांडेय ने महत्वपूर्ण प्रयास किए थे और इसकी कार्यप्रणाली पर बहुमूल्य सुझाव दिए थे। जेडीसी के पुनः स्थापित होने से पूरा विभाग प्रसन्न है। उद्घाटन समारोह के दौरान सतीश सिंह, शैलेश सिंह और शाहनवाज आलम ने भी जेडीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जेडीसी के चेयरमैन अतनु रंजन पाल ने सभा को संबोधित किया और विनोद कुमार पांडेय ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुबोध पांडेय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेडीसी की स्थापना के लिए विभाग का हर कर्मचारी उनका ऋणी रहेगा। उद्घाटन समारोह में विभागाध्यक्ष वि...